जबलपुर के मेडिकल शॉप में तोड़फोड़,अस्पताल में अफरातफरी का माहौल
Vandalism in medical shop of Jabalpur, chaos in the hospital
जबलपुर के मन्नूलाल ट्रस्ट अस्पताल में स्तिथ मेडिकल शॉप में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। मेडिकल शॉप में तोड़फोड़ होने पर अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्तिथि को काबू में किया। मेडिकल दूकान संचालक अशोक साहू ने बताया की अस्पताल के उसकी मेडिकल शाप है। अस्पताल में मरीजों को दवाईया लगती है जो की उसकी ही शाप से जाती है। इस तरह अस्पताल पर अशोक साहू का 5 करोड़ का बिल बकाया है। जब उसने अपना बिल का रूपया अस्पताल प्रबंधन से मांगा तो वंहा की डॉक्टर मानसी चंसोरिया ने अपने बाउंसरों को भेजकर उसके मेडिकल शाप में तोड़फोड़ शुरू कर दी। अशोक साहू का ये भी कहना है की SDM द्वारा उसकी शॉप पर स्थगन आदेश दिया गया है और मामला हाईकोर्ट में चल रहा है। इस घटना के बाद पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट