जबलपुर पुलिस की छापेमारी में गिरफ्तार हुए 18 जुआड़ी, 98 हजार रुपया बरामद
जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुंगेली के पास लंबे समय से चल रही जुआ फाड़ पर बरगी थाना प्रभारी कमलेश चौरे पुलिस स्टॉप द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए 18 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। एडिशनल एसपी समर वर्मा की प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुंगेली में एक बड़ा जुगाड़ फाड़ को अंजाम दिया जा रहा है जहां पर बाहर से आए खिलाड़ी लंबे-लंबे दाव लगा रहे हैं मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए बरगी पुलिस ने एक दल गठित किया और तत्काल ही मौके पर भेजा। पुलिस दल को देखते ही वहां भगदड़ मच गई पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 18 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 98000 हजार रुपए नगदी ताश की गड्डियां बरामद की गई है सभी को गिरफ्तार करते हुए विधिवत कार्यवाही की जा रही है।18 gamblers have been arrested by Bargi Police Station In-charge Kamlesh Chaure Police Stop during a raid at a gambling den running for a long time near village Mungeli under Bargi Police Station area of Jabalpur. According to the information received from Additional SP Samar Verma, he had received information from an informer that a big gambling den is being organized in Mungeli where players from outside are placing large bets. Acting on the information of the informer, Bargi Police formed a team and immediately sent it to the spot. There was a stampede on seeing the police team. The police surrounded and arrested 18 people from whom 98000 rupees cash and packs of cards have been recovered. Legal action is being taken after arresting all the people.
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट