Jaunpur news:सत्संग में दहेज रहित एक जोड़ी का विवाह हुआ संपन्न
रिपोर्ट-शमीम
मडियाहू (जौनपुर) 29 अक्टूबर 2023
जौनपुर जनपद के मडियाहू तहसील अंतर्गत रानीपुर बाईपास मडियाहू मौर्य कटरा में रविवार को संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य से दहेज रहित एक जोड़ी का विवाह संपन्न हुआl
बताया जाता है कि संत रामपाल जी महाराज के शिष्यों द्वारा एक जोड़ी विवाह हुआ, विवाह जैसे संत भाषा में रमैणी कहते हैंl
जौनपुर जनपद के मछली शहर के सीमा दासी पुत्री रोशन लाल का विवाह मंगलेश दास पुत्र हरिकेश दास तहसील पट्टी प्रतापगढ़ के साथ संपन्न हुआl
बिना आडंबर मात्र 17 मिनट में गुरुवाणी के माध्यम से शादी हुई ऐसा विवाह हुआ जिसमें किसी प्रकार का कोई लेनदेन नहीं हुआl
संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य से उनके शिष्यों द्वारा सत्संग में एक जोड़ी विवाह संपन्न हुआ l
. जिसमें मुख्य रूप से जिला सेवादार रामजी दास राजेश दास, सुरेश दास, यशवंत दास, लाल मणि दास, राजेंद्र दास, राम आधार दास, राजकुमार दास, तथा अन्य भक्त के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआl