जौनपुर में एएनटीएफ व पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1.30 किलो एमडीएमए संग चार तस्कर गिरफ्तार
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की छापेमारी: 4 युवक गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद

ब्यूरो रिपोर्ट जौनपुर
जौनपुर।थाना बदलापुर पुलिस ने ए.एन.टी.एफ. (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) बाराबंकी की टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाकर नशे के कारोबार पर बड़ी चोट की है। पुलिस ने गुरुवार की रात्रि में की शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 किलो 30 ग्राम एमडीएमए (अवैध मादक पदार्थ), 05 एंड्रॉयड मोबाइल और 02 मोटरसाइकिलें बरामद कीं।पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ कौस्तुभ के निर्देशन में जनपद भर में अपराधियों और वारंटियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आतिश कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी बदलापुर गोल्डी गुप्ता के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बदलापुर शेष कुमार शुक्ला ने एएनटीएफ टीम बाराबंकी के सहयोग से मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की।बीती रात मिरशादपुर ओवरब्रिज सर्विस लेन पर चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार युवकों को रोका गया। तलाशी में उनके पास से बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ एमडीएमए बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने तत्काल कब्जे में ले लिया।अमन सिंह पुत्र सत्येन्द्र सिंह निवासी खिजिरपुर, थाना करण्ड़ा, जनपद गाजीपुर कौस्तुभ मणि दुबे पुत्र रामदरश दुबे निवासी बसन्त पट्टी, थाना करण्ड़ा, जनपद गाजीपुररितेश यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी चांदपुर, थाना लाइनबाजार, जनपद जौनपुर अभिषेक सिंह उर्फ प्रीतम सिंह पुत्र राजन सिंह निवासी बसन्त पट्टी, थाना करण्ड़ा, जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना बदलापुर पर मुकदमा संख्या 428/25, धारा 8/22/29/60 NDPS Act दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ की गई है। सभी आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई पूरी कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में बदलापुर प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला के साथ हे0का0 राममिलन सिंह, का0 अशोक यादव, का0 अभिषेक, म0का0 पूजा वर्मा शामिल रहे। वहीं एएनटीएफ बाराबंकी टीम से उ0नि0 कुलदीप शर्मा, उ0नि0 पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, उ0नि0 मनीष दुबे, हे0का0 आदिल हाशमी, हे0का0 दीपक, हे0का0 आलोक, हे0का0 वेद प्रकाश, हे0का0 मकसूद आलम और का0 अभिषेक सिंह शामिल रहे।जिले के पुलिस कप्तान ने कहा कि नशे के कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। समाज को नशे के जाल से बचाने के लिए पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।



