Azamgarh news:बीडीओ और ईओ करेंगे माहुल कोटेदार के निवास स्थान की जांच,मंडलायुक्त के आदेश पर एसडीएम ने बनाई जांच टीम
BDO and EO will investigate Mahul Kotedar's residence.
मित्तुपुर (आजमगढ़) मंडलायुक्त के निर्देश पर माहुल के कोटेदार के आवास की जांच पुनः शुरू हो गई है। उपजिलाधिकारी फूलपुर ने अधिशासी अधिकारी माहुल और खण्ड विकास अधिकारी अहरौला की संयुक्त टीम बनाकर जांच करने लिए निर्देशित किया है।भारतीय जनता पार्टी श्रम प्रकोष्ठ के गोरखपुर क्षेत्र के संयोजक रमाकांत मिश्र ने मंडलायुक्त आजमगढ़ को शिकायती पत्र देकर माहुल के कोटेदार राशिद पर यह आरोप लगाया था कि ये अहरौला विकास खण्ड के रूपाईपुर गांव के निवासी है और सरकारी अभिलेखों में धोखाधड़ी कर माहुल में सरकारी राशन की दुकान चला रहे। शिकायत की पुष्टि के लिए उन्होंने रूपाईपुर गांव के परिवार रजिस्टर के नकल की प्रति प्रस्तुत किया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मंडलायुक्त के आदेश के अनुपालन में उपजिलाधिकारी फूलपुर अशोक कुमार ने पत्र जारी कर ईओ माहुल और खण्ड विकास अधिकारी अहरौला को राशिद के आवास की प्रमाणिकता के लिए निर्देशित किया।एसडीएम ने जारी पत्र में यह कहा कि शिकायतकर्ता रमाकांत मिश्र और कोटेदार द्वारा दिए गए प्रमाण पत्रों में विरोधाभास है जिसकी गहन जांच आवश्यक है।।