संचालक के विरूद्ध साक्ष्यों से छेड़छाड़ और शासकीय कार्य में बाधा की एफआईआर दर्ज
जबलपुर घमापुर क्षेत्र में अनुविभागीय दंडाधिकारी रांझी के द्वारा पंचनामा कार्रवाई करते हुए सील की गई एमपी ऑनलाइन की बंद दुकान से अहम दस्तावेज गायब होने की आशंका पर राजस्व निरीक्षक की शिकायत पर बेलबाग पुलिस ने संचालक के विरूद्ध साक्ष्यों से छेड़छाड़ और शासकीय कार्य में बाधा की एफआईआर दर्ज की है। थाना प्रभारी बेलबाग प्रवीण कुमार ने संपूर्ण मामले की विस्तृत जांच पड़ताल शुरू कर दी है।बेलबाग पुलिस ने बताया कि अनुविभागीय दंडाधिकारी तहसील रांझी ने आवेदन में बताया कि 6 फरवरी 2025 को एमपी आॅनलाइन संचालक जुबेर मलिक मंसूरी की दुकान को शील बंद किया गया था। पीछे की खिड़की को तोड़कर जुबेर मलिक मंसूरी द्वारा अनाधिकृत रूप से ट्रेस पास कर साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ एवं शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई गई है।आरोपी जुबेर मलिक मंसूरी के विरूद्ध धारा 329(4),238,221 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । जानकारी के मुताबिक घमापुर चौराहा स्थित मलिक एसोशियेट संचालक जुबेर मलिक मंसूरी की एमपी ऑनलाइन की दुकान में फर्जी जाति प्रमाण-पत्र बनाए जाने की शिकायत अधिकारियों को मिली थी।शिकायत के संज्ञान में आने पर अनुविभागीय अधिकारी अधारताल और रांझी ने पुलिस की मौजूदगी में प्राथमिक जांच की। जांच दौरान जुबेर मलिक द्वारा संचालित दुकान में कई स्कूलों के प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर युक्त कोरी दाखिल खारिज पंजीयन एवं जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु फर्जी रजिस्टर पाए गए थे।साथ ही कई हस्ताक्षर की हुई कोरी मार्कसीट भी मौके से पाई गई थी।जिसे सील कर दुकान में ताला लगाया गया था।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट