4 मई को आयोजित होगी नीट (यूजी)-2025 परीक्षा,  डीएम ने की समीक्षा दिए आवश्यक निर्देश। 

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

देवरिया ।

जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी नीट (यूजी)-2025 परीक्षा के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने परीक्षा को शुचिता, पारदर्शिता एवं नकलविहीन वातावरण में सम्पन्न कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि परीक्षा 4 मई को एक ही पाली में अपराह्न 2:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। निर्धारित समय के पश्चात किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

जिले में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर लगभग 5,208 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा की सुचारू व्यवस्था हेतु 13 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में समुचित प्रकाश व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। साथ ही सीसीटीवी कैमरों की सहायता से परीक्षा की सतत निगरानी की व्यवस्था हो। सभी परीक्षार्थियों को केंद्र पर समुचित जाँच के उपरांत ही प्रवेश दिया जाए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)जैनेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार वर्मा, एसडीएम भाटपाररानी रत्नेश तिवारी, एसडीएम सलेमपुर दिशा श्रीवास्तव, एसडीएम बरहज विपिन द्विवेदी, एसडीएम रुद्रपुर हरिशंकर लाल, जिला पंचायत राज अधिकारी रतन कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button