जौनपुर:सुरेश के आवास पर फिजिक्स वाला की टीम बधाई देने पहुंची
रिपोर्ट- शमीम
मड़ियाहूं: जौनपुर।स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत हरद्वारी ग्राम सभा में सुरेश कुमार पटेल ने 2022 में नीट क्वालिफाइड किया !
बताया जाता है कि सुरेश कुमार पटेल पुत्र गुलाबचंद पटेल ग्राम हरद्वारी निवासी ने 2022 में नीट की परीक्षा क्वालिफाइड किया था।नीट 2022 में कुल 604 मार्क्स पी0 डब्लू0 ऐप0 से यकीन बैच से तैयारी की थी। जिसमें सिर्फ 3000 में तैयारी हुई थी।
जो कि इस समय (ए0 एस0 एम0 सी0 ) सोनेलाल पटेल ऑटो नो माउस स्टेट मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ में एम0बी0बी0एस0 की पढ़ाई कर रहे हैं। सुरेश कुमार पटेल ने बताया कि पापा मुंबई में काम करते हैं। व माता सुमित्रा देवी कंपोजिट विद्यालय हरद्वारी में रसोईया है । बतादें की ये गांव के पहले ऐसे बच्चे है ।
जो नीट क्वालीफाई करके डॉक्टर बनने जा रहे है।फिजिक्स वाला की पूरी टीम सुरेश कुमार पटेल के आवास पर बधाई देने पहुंची फिजिक्स वाला के फाउंडर अलख पांडे ने बताया कि यूट्यूब चैनल के साथ शुरू किया था। अब फिजिक्स वाला यूनिकॉर्न कंपनी बन चुकी है । फिजिक्स वाला ऑनलाइन व ऑफलाइन एप्लीकेशन में 3000 से शुरू होकर 9000 तक है।अलख पांडेय डायरेक्टर फिजिक्स वाला, सुस्मिता सिंह राजपूत डायरेक्टर ऑफिस फिजिक्स वाला, कैमरा टीम दीपक किरोला, श्याम सिंह सहित गाँव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।