1जून को बरहज करेगा मतदान की बनाई मानव श्रृंखला,
निर्वाचन में जरूर करें मतदान - उपजिलाधिकारी उपजिलाधिकारी के निर्देशन में आयोजित हुआ कार्यक्रम।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र, देवरिया।
बरहज। स्थानीय बीआरडी बीडी पीजी कॉलेज आश्रम बरहज केv परिसर में उप जिलाधिकारी बरहज के निर्देशन में नगर पालिका बरहज तथा महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में ‘1 जून को बरहज करेगा मतदान’ की मानव श्रृंखला बनायी गयी।
शासन द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी के संयोजन में बरहज तहसील के उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव की उपस्थिति में स्थानीय बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम में महाविद्यालय के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम (SVEEP) के नोडल अधिकारी डाॅ.अरविन्द पाण्डेय तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ०विनीत कुमार पाण्डेय ने ‘1जून को बरहज करेगा मतदान’ की मानव श्रृंखला महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं से बनवाई। जिसकी फोटोग्राफी ड्रोन कैमरा से कराया गया।
उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव ने सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता करते हुए मतदान जरूर करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मतदाता समृद्ध लोकतांत्रिक परंपराओं के संवाहक हैं। मतदाताओं की सक्रिय सहभागिता से ही लोकतंत्र परिष्कृत और समृद्ध बनता है। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों तथा रोवर्स/रेंजर्स ने भी सहभागिता की। इस दौरान प्रमुख रूप से रवीन्द्र मिश्रा, मनीष श्रीवास्तव, सोनाली सोनकर,खुशबू सोनकर, अनूप कुमार गुप्ता, सूर्य प्रकाश तिवारी, ज्योति शुक्ला, प्रेमा मिश्रा, दीपशिखा निषाद, जागृति उपाध्याय के अलावा नगरपालिका के कर्मचारी संतोष सिंह गहमरी, महेश यादव, राजेश जायसवाल, पवन विश्वकर्मा, रतन वर्मा तथा गोलू मौजूद रहै।