CM योगी आदित्य नाथ ने जारी किया उत्तर प्रदेश के कुख्यात 64 माफियों की सूची जब सूची मे आया नाम तो माफियाओं मे मचा कोहराम क्योंकि अतीक का याद आनेलगा अंजाम
रिपोर्टर:रोशन लाल
इसमे कोई शक नही कि उत्तर प्रदेश से गुंडाराज समाप्त करने के लिए और भयमुक्त समाज बनाने के लिए सीएम उत्तर प्रदेश योगी आदित्य नाथ ने मन मे ठान लिया हैThere is no doubt that CM Uttar Pradesh Yogi Aditya Nath has decided to end hooliganism from Uttar Pradesh and create a fear-free society.इसी कड़ी मे माफिया अतीक और उसके भाई की हत्या के बाद मुख्यमंत्री योगी सरकार ने 64 माफियाओं की सूची जारी की है, जिसमें नया नाम आजमगढ़ का कुख्यात अपराधी ध्रुव उर्फ कुंटू सिंह, अखंड प्रताप सिंह का भी जुड़ा हुआ है, योगी सरकार द्वारा जारी की गई अपराधियों की सूची मे उत्तर प्रदेश के 64 माफिया सूचीबद्ध हैं जिसमे ?लखनऊ जोन के खान मुबारक, अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपाही, संजय सिंह सिंघाला, अतुल वर्मा, मु.सहीम उर्फ कासिम प्रयागराज जोन के डब्बू सिंह उर्फ प्रदीप सिंह, सुधाकर सिंह, गुड्डू सिंह, अनूप सिंह, वाराणसी जोन के मुख्तार अंसारी, त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह, विजय मिश्रा, ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह, अखंड प्रताप सिंह, रमेश सिंह उर्फ काका।मेरठ जोन के उधम सिंह, योगेश भदोड़ा, बदन सिंह उर्फ बद्दो, हाजी याकूब कुरैशी, शारिक, सुनील राठी, धर्मेंद्र, यशपाल तोमर, अमर पाल उर्फ कालू, अनुज बारखा, विक्रांत उर्फ विक्की, हाजी इकबाल उर्फ बाला, विनोद शर्मा, सुनील उर्फ मूंछ, संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा व विनय त्यागी उर्फ टिंकू, आगरा जोन के अनिल चौधरी व ऋषि कुमार शर्मा, बरेली जोन के एजाज, कानपुर जोन के अनुपम दुबे।कानपुर कमिश्नरेट के सऊद अख्तर, कमिश्नरेट लखनऊ के लल्लू यादव, बच्चू यादव व जुगनू वालिया उर्फ हरिवंदर सिंह, प्रयागराज कमिश्नरेट के बच्चा पासी उर्फ निहाल पासी, दिलीप मिश्रा, जावेद उर्फ पप्पू, राजेश यादव, गणेश यादव, कमरुल हसन, जाविर हुसैन व मुजफ्फर, वाराणसी कमिश्नरेट के अभिषेक सिंह हनी उर्फ जहर, बृजेश कुमार सिंह व सुभाष सिंह ठाकुर।गोरखपुर जोन से राजन तिवारी गोरखपुर जोन के संजीव द्विवेदी उर्फ रामू द्विवेदी, राकेश यादव, सुधीर कुमार सिंह, विनोद कुमार उपाध्याय, राजन तिवारी, रिजवान जहीर, देवेन्द्र सिंह, गौतमबुद्धनगर कमिनरेट के सुंदर भाटी, सिंहराज भाटी, अमित कसाना, अनिल भाटी, रणदीप भाटी, मनोज उर्फ आसे, अनिल दुजाना।