वडोदरा में मूसलाधार बारिश का कहर यातायात बुरी तरह हो रही प्रभावित

Heavy rains in Vadodara affected traffic badly

Azmgarh:

रिपोर्ट-अजय उपाध्याय

गुजरात के वडोदरा में दो दिन हुई लगातार बारिश के बाद पूरा शहर पानी में डूब गया है। वहीं आस पास के इलाके जल मग्न हो गए हैं। शहर के बीचों बीच से निकलने वाली विश्वामित्री नदी का जल स्तर भी 33 फीट पर आ गया है।
विश्वामित्री नदी का जलस्तर बढ़ने से पूरे सयाजीगंज के इलाके में पानी भर गया है। रेलवे स्टेशन इलाके में भी घुटनों तक जल भराव हो गया है। जिससे आवाजाही बाधित हो रही है और सभी एक्सप्रेस ट्रेन 15 से 20 घंटे देरी से चल रही है ।
क्योकी रेलवे स्टेशन की पटरियों पर भी पानी भर गया है, जिससे हजारों यात्रियों को वेटिंग करना पड़ रहा है। कई सारे ट्रेने रद्ध कर दी गई हैं। जिसकी वजह से क्या बच्चे क्या बूढ़े सभी रेलवे स्टेशन में फंस गए हैं।

Related Articles

Back to top button