समाधान दिवस से निराश लौटे फरियादी।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया।
तहसील सभागार में समाधान दिवस आयोजित हुआ जिसमें 11 फरियादियों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी शिकायती दर्ज कराई जिसमें एक का भी निस्तारण नहीं हुआ जिससे अधिकांश फरियादियों को निराश होकर अपने घर वापस लौटे। शनिवार को तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम बरहज की अध्यक्षता में आयोजित हुआ 11 लोगों ने अपनी शिकायत अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया जिसमें राजस्व के साथ पुलिस के कर मामले सामने आए जिसमें एक अभी का निस्तारण नहीं हो पाया जिससे दूर-दूर से आए फरियादियों को निराशा हाथ लगी।
इस दौरान नायब तहसीलदार रविंद्र मौर्य राजस्व निरीक्षक राम जी राजस्व निरीक्षक वीरेंद्र कुमार एडीओं पंचायत मदन मोहन पाठक सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।