गाजीपुरवृहद रोजगार मेला का होगा आयोजन, युवाओं को मिलेगा रोजगार
रिपोर्ट: सुरेश चंद पांडे
गाजीपुर। स्वावलंबी भारत अभियान अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के दौरान विदेशी सामानो का विरोध कर शहादत देने वाले बाबू गेनू के स्मृति में 9 दिसम्बर को अष्ट शहीद इंटर कालेज मुहम्मदाबाद मे वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश की दर्जनों प्रतिष्ठित कम्पनियों के द्वारा जनपद के हजारों युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। उक्त बात गुरूवार को प्रेस वार्ता के दौरान स्वदेशी जागरण मंच के प्रांतीय परिषद सदस्य एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्धघाटन उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति एवं सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के द्वारा शनिवार को पुर्वाह्न 10 बजे होगा। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के पुर्णकालिक विवेक कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, अमरेन्द्र, कार्यक्रम संयोजक रानू मिश्रा, मयंक जायसवाल एवं भाजपा मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा मौजूद रहे।