आजमगढ़ में चड्डी को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट,

रिपोर्ट: आफताब आलम

आजमगढ़ जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है,(A surprising case has come to light from Azamgarh district) यहां अंडरवियर को लेकर कुछ लोगों ने पड़ोसी की जमकर मारपीट कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।दरअसल, शहर कोतवाली इलाके में रहने वाले सुरेंद्र सिंह का अपने पड़ोसी गुड्डू सिंह से पुराना विवाद है। इसी पुराने अन-बन को लेकर हमेशा दोनों में झगड़ा होता रहता है,बीती रात अंडरवियर फैलाने के मामूली विवाद को लेकर गुड्डू सिंह और उनके परिजनों ने मिलकर सुरेंद्र सिंह व उनकी पत्नी अनीता कौर की जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। इसी बीच घायलो ने पुलिस पर आरोप लगाया कि जानकारी होने के बाद भी त्वरित कार्रवाई नहीं की।आजमगढ़ के एएसपी ने शैलेंद्र लाल ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि कपड़े फैलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। पीड़ितों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर 8 लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है,वहीं पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है, अन्य की तलाश जारी है(While giving information in this matter, ASP of Azamgarh, Shailendra Lal said that there was a dispute between two parties regarding spreading of clothes. On the basis of Tahrir given by the victims, a case of attempt to culpable homicide has been registered against 8 people, while the police have detained 4 accused, the search for others is on)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button