Azamgarh :अवैध तमंचा व कारतूस के साथ खुरसु भट्ठे के पास से पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
अवैध तमंचा व कारतूस के साथ खुरसु भट्ठे के पास से पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
आज दिनांक 7.12.2024 को देवगांव थाने के उप निरीक्षक सुल्तान सिंह मुखबिर की सूचना के आधार पर अपने हमराहियो के साथ खुरशू भट्ठे के पास से आरोपी मोहन वनवासी पुत्र प्रसाद निवासी सुजातपुर सदोपट्टी भवतर थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ को एक तमंचा 12 बोर व एक अदद कारतूस 12 बोर के साथ शाम 5:10 पर गिरफ्तार किया l गिरफ्तारी व बरामद की के आधार पर मुकदमा संख्या 428/ 2024 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्त को चालान माननीय न्यायालय किया गया l