इलाहाबाद विश्व विद्यालय पुरातन छात्र मिलाप में पुरानी यादें हुईं ताज़ा
रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी/ मऊ।मऊ के नक्षत्र मैरेज हाल में इलाहाबाद विश्विद्यालय का पूर्वांचल स्तरीय ‘मिलाप ‘नामक होली मिलन कार्यक्रम जनपद मऊ के पूर्व छात्रों की भव्य मेजबानी में सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम अपरान्ह दो बजे देर रात तक होली मिलन के रूप में हुवा । कार्यक्रम के आयोजन में दिनेश सिंह एडोकेट , गिरीश शर्मा ,प्रमोद पाण्डेय, राणा बलवंत सिंह ,राजेश सिंह ,मोनू ,प्रमोद आदि लोग बड़े उत्साह से कार्यक्रम को अंजाम तक पहुंचाया । इलाहाबाद विश्विद्यालय के पूर्व में उपाध्यक्ष रहे भजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्य मंत्री उत्पल राय विगत एक पखवारे से प्रतिदिन कार्यक्रम निगरानी ,आवश्यक सुझाव व समीक्षा करते दिखे। कार्यकम की अध्यक्षता रामाधीन सिंह , मुख्यअतिथि कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा रहे। उत्पल राय ने पूर्वांचल कि मिट्टी को प्रतिभाओं से परिपूर्ण बताते हुए अपने विश्विद्यालय के काल का संस्मरण सुनायऔर शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रिटायर्ड पी ई एस रजनीश राय,पीइएस अमर नाथ राय , पी डी मऊ राम बाबू त्रिपाठी , पीटीओ मऊ अरविंद कुमार जैशल, प्रो सर्वेश पाण्डेय, विनय राय ,विनय सिंह ,ए के सिन्हा, लोग सम्मिलित हुए।