आजमगढ़:हरईरामपुर में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गयी
रिपोर्ट: रिंकू चौहान
ठेकमा/आजमगढ़:हरईरामपुर में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गयी.विकास खंड ठेकमा में आज ग्राम पंचायत हरईरामपुर में गांव की समस्या गांव में समाधान ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ हरईरामपुर प्राथमिक विद्यालय पर नोडल अधिकारी श्री देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया।इस चौपाल में गांव की समस्या वृद्धा,पेंशन किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड आदि समस्याओं को लेकर गांव चौपाल में आए।वही एडीओ आईएसबी देवेंद्र सिंह ने कोटेदार व आंगनवाड़ी को फटकार लगाते हुए कहा कि किसी पात्र का राशन नहीं रुकना चाहिए और जो भी गांव में पात्र हैं उनको उसका लाभ मिलना चाहिए और एडीओ आईएसबी देवेंद्र सिंह के द्वारा अन्य कई योजनाओं की जानकारी भी दी गई वही एपीओ महीप पांडे के द्वारा ग्राम प्रधान को निर्देशित कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा मनरेगा योजना का लाभ मिले इस ग्राम चौपाल मे मनोज कुमार सचिव,ग्राम प्रधान श्री राम सरोज मुन्ना, रामअधार पाठक रमेश मौर्य, इंद्रजीत, श्याम सुंदर, दिग्विजय, कोटेदार मोफिद अहमद, पंचायत सहायक,आंगनबाड़ी व समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।