नेपाल में साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता को जिलाधिकारी विशाल सिंह ने दिया सम्मान
खेल में भी भदोही सपने बुन रहा,हम सभी को खिलाड़ियों का करेंगे प्रोत्साहन - जिलाधिकारी विशाल सिंह*
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोहीl आज कलेक्ट्रेट परिसर में भदोही के जिलाधिकारी विशाल सिंह ने भदोही से साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप में प्रतिभाग करके स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम का सम्मान किया और विजेता श्रृष्टि दुबे,तृषा गुप्ता,श्रीजन दुबे और सक्षम यादव को डीएम विशाल सिंह ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया ।साथ में गुजूरियो कराटे फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जनपद भदोही के युवा नेता डीएम सिंह गहरवार की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे उत्कृष्ठ खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाना नितांत आवश्यक है । डीएम विशाल सिंह ने कहा भदोही खेल क्षेत्र में भी सपने बुन रहा है जिसका तमाम उदाहरण है हमे गर्व है की बच्चो ने भदोही का नाम रोशन किया देश का मान विश्व पटल पर फहराया।इसके लिए डीएम सिंह गहरवार और ट्रेनर अंतर्राष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी आदर्श शुक्ला को बधाई देते हुए प्रोत्साहित किया।इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वीरेंद्र मौर्य,उपजिलाधिकारी ज्ञानपुर,उपजिलाधिकारी भदोही और औराई सहित अन्य अधिकारी गण ने ताली बजाकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।