विधायक जाहिद बेग के साथ खड़ी है सपा: लाल बिहारी यादव 

मामले की उच्चस्तरीय जांच कराएं जाने की उठाई जाएगी मांग 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। नगर के पचभैया मोहल्ले में स्थित पूर्व सभासद मो.दानिश सिद्दिकी के आवास पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद के नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव, एमएलसी आशुतोष सिंहा सपा के जिला महासचिव हृदय नारायण प्रजापति के साथ पहुंचे। जहां पर उनके द्वारा विधायक जाहिद बेग के मुकदमे के संबंध में चर्चा की।

इस दौरान नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी विधायक जाहिद बेग के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेगी। मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की जाएगी। वैसे विधायक जाहिद बेग को एक षड्यंत्र के तहत सपा का विधायक व भी मुस्लिम होने के कारण फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि जो भी भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है। उसके ऊपर फर्जी मुकदमे लाद दिए जा रहे हैं। इस सरकार में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। हालांकि सरकार कितना भी जुल्म कर लें। सपा आवाज उठाती रहेंगी। श्री यादव ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाएगा। जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद भदोही आएंगे और विधायक जाहिद बेग के परिवार वालों से मिलकर उनको हिम्मत देने का काम करेंगे। विधायक जाहिद बेग के साथ पूरी समाजवादी पार्टी खड़ी है। वें और उनकी पत्नी तथा बेटा निर्दोष साबित होंगे।

इस मौके पर सैयद एखलाक अहमद, इश्तियाक सिद्दीकी, सलाउद्दीन सिद्दीकी, हुसैन अली, अयान सिद्दीकी, हाशिम सिद्दीकी, नायब बाबू खान,अरकम सिद्दीकी, सैयद शीबू, सैयद शम्स, रईस खां, अरमान खान, अर्कान खां, आसिफ खां, आरिफ खां व शिराज सिद्दीकी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

 

चित्र परिचय: नेता विरोधी दल के साथ मौजूद सपाई।

Related Articles

Back to top button