नशा से हो रहा पारिवारिक घटन।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र।
देवरिया। स्थानीय रंजू सिंह महाविद्यालय सोनाड़ी, देवरिया में नशा उन्मूलन सप्ताह के अंतर्गत आज विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसको संबोधित करते हुए अभय कुमार पाण्डेय ने कहा कि नशा की लत दिन प्रतिदिन लोगों के अंदर बढ़ती जा रही है। जहां देखो वहां नशेड़ियों का झुंड ही नजर आता है। गांव में शायद ही किसी घर में नशा न पहुंचा हो । आने वाला समय बहुत भयावह है। अगर ऐसे ही चलता रहा तो हमारी पीढ़ी भारतीय संस्कृति और सभ्यता से दूर होकर पाश्चात्य सभ्यता का अनु करण करने लगेगी और पिता पुत्र इत्यादि रिश्ते केवल कहने के लिए रह जाएगी। बड़ी तेजी से नशीली पदार्थ को बेचने वाले लोग अपने चंगुल में युवा वर्ग को फंसा रहे है ऐसे में हमें सतर्क रहना होगा हमें बचाना होगा और समाज को अवनति के दिशा में जाने से बचना होगा। सभा को संबोधित करते हुए विनोद सिंह ने कहा कि आज शायद ही कोई परिवार बचा है और ऐसे ही रहा तो हमारी सभ्यता का अंत हो जाएगा। अमित कुशवाहा ने कहा कि आज के समय में जो मौतें हो रही हैं उसमें सबसे अधिक नशा के कारण हो रही हैं इसलिए हमें बचाना चाहिए बहुत सारे क्षेत्र ऐसे हैं जहां शादी विवाह में यह नशीली पदार्थ पर उसे जा रहे हैं लोग इसको फैशन की तरह प्रयोग कर रहे हैं जो एक विडंबना ही कहा जाएगा और सभ्यता को धूमिल करने का काम हो रहा है। सभा को बलराम तिवारी ब्यूटी शुक्ला सुष्मिता शर्मा आज ने संबोधित किया।
सभा में मुख्य रूप से नवनीत रावत हर्ष प्रताप सिंह डॉ राखी रावत , बलराम तिवारी, आंचल सिंह, ब्यूटी शुक्ला, आकांक्षा सिंह, खुशबू शर्मा, संध्या यादव, श्वेता, प्रभास, विनय , सिद्धि पूजा, मनीषा, अंकित,रितु प्रजापति, कीर्ति, सुधा आदि उपस्थित रहे।