जबलपुर में स्वास्थ्य विभाग की बीसीएम द्वारा स्टाफ को परेशान करने आरोप,मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने बीसीएम से माँगा जवाब

Jabalpur Health Department's BCM accused of harassing staff, Chief Health Officer sought answer from BCM

जबलपुर में स्वास्थ्य विभाग की बीसीएम द्वारा स्टाफ को परेशान करने का मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर बीसीएम से जवाब माँगा है। बताया जाता है की शाहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बीसीएम आकांशा साहू द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ के साथ आये दिन नोकझोक होती रहती थी। मामला उस समय तूल पकड़ा जब आकांशा साहू ने स्वस्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ कर दी और स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ के साथ बतमीजी की। आकांशा साहू के रवैये से परेशान स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ ने मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी से शिकायत कर दी। जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने पीड़ित पक्ष की सुनवाई करने के बाद आकांशा साहू से जवाब माँगा है। इधर पीड़ित पक्ष का कहना है की आये दिन आकांशा साहू स्टाफ के साथ बतमीजी से बात करती है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button