कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परशुराम नाईक की सड़क हादसे में मौत

Bhiwandi - Political circles are mourning the tragic death of senior Congress leader of Bhiwandi, Parshuram Naik, in a road accident on Bhiwandi Bypass. Parshuram Naik had gone to Padha on his motorcycle for some personal work. While returning home, he was suddenly hit by a speeding truck on Mumbai Nashik Highway no. 3 near Padha village and was badly injured. He died on the way while being rushed to the hospital for treatment. This accident has brought a mountain of sorrow on his family. May God give his family the courage and strength to overcome this sorrow. Om Shanti ----

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी – भिवंडी वाईपास मार्ग पर हुए एक सड़क दुर्धटना में भिवंडी के वरिष्ठ कांग्रेसी के नेता परशुराम नाईक की मौत की दर्दनाक मौत से राजनिति गलियारों में शोक की लहर ब्याप्त होगई है। परशुराम नाईक अपनी मोटरसाइकिल से अपनी निजी कामसे पड़ता गये हुए थे। जब पुन:अपने घर लौट रहे थे कि अचानक पड़ता गांव के पास मुंबई नासिक महामार्ग क्रमांक-३पर एक तेज गति से आरही ट्रक की चपेट में आने से बुरी तरह जख्मि हो गये आनन फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई है। इस हादसे से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। भगवान उनके परिवार को इस दुख से उबरने की हिम्मत व ताकत दे । ओम् शान्ति —-

Related Articles

Back to top button