रेल संपत्ति की सुरक्षा और अवैध सामानों के धर पकड़ की कि गयी कार्यवाही ।

जिला संवाददाता,विनय मिश्र, देवरिया।

वाराणसी, 15 जून, 2024: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़, आरक्षित टिकटों के अवैध कारोबार की रोकथाम

 

सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।

 

इसी क्रम में 10 जून, 2024 को अपराध आसूचना शाखा छपरा एवं रेलवे सुरक्षा बल सीवान द्वारा संयुक्त रूप से रेलवे आरक्षण केन्द्र, सीवान से रेलवे आरक्षण टिकटों के अवैध

 

कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को दो तत्काल आरक्षण टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

10 एवं 11 जून, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल, सीवान द्वारा निगरानी के दौरान प्लेटफार्म संख्या-03 पर यात्री समानों की चोरी करने वाले दो चोरों को यात्रियों से चोरी किये हुए दो

 

मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

10 जून, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल, बनारस को गाड़ी संख्या-12582 में 25 वर्ष का एक बीमार व्यक्ति मिला। जिसे जिला चिकित्सालय कबीर चैराहा, वाराणसी भर्ती

 

कराया गया । उक्त व्यक्ति के परिजन के उपस्थित होने पर उसे सुपुर्द किया गया ।

Related Articles

Back to top button