आजमगढ़:शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़:अतरौलिया थाने की पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वादिनी / पीडिता नें थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया कि विपक्षी रोहित उर्फ हसीन खां पुत्र कल्ली खां निवासी ग्राम गहलुईया थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत उ.प्र. द्वारा वादिनी के साथ शादी का झांसा देकर वर्ष 2017 से शारीरिक सम्बन्ध बना रहा था वादिनी ने जब शादी करने के लिये कहा तो शादी करने से इंकार कर दिया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 28/24 धारा 376,419 भादवि बनाम 1 रोहित उर्फ हसीन खां पुत्र कल्ली खां निवासी ग्राम गहलुईया थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत उ.प्र. के पंजीकृत हुआ । बाद विवेचना उक्त अभियोग में धारा 417 भादवि व धारा 3 /4 पाक्सो एक्ट की वृद्धि की गई,
सुक्रवार को उ0नि0 पवन कुमार शुक्ला मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबन्धित अभियुक्त रोहित उर्फ हसीन खां उपरोक्त को गनपतपुर अंडरपास के पास से हिरासत पुलिस लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार न्यायालय/जेल भेजा गया।