जबलपुर में बड़ा हादसा:अनियंत्रित होकर पलटीपिकअप,6 घायल एक बच्ची की मौत

Big accident in Jabalpur: Uncontrolled overturning, 6 injured, one child killed

जबलपुर के कटंगी थाना अंतर्गत सिमरिया के पास एक पिकअप तकरीबन 6 लोग घायल हो गए एक बच्ची की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि पास में ही मड़ाई मेला घूमने के लिए सभी पिकअप वैन में बैठकर जा रहे थे. सिमरिया के पास वैन अनियंत्रित होकर पास के खेत में जा घुसी और पलट गई. वैन तक़रीबन 6 लोग सवार थे. जिनमे बच्चे भी शामिल थे. इसघटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक बच्ची की मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलो को इलाज के लिये अस्पताल भिजवाया.

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button