जान माल की धमकी देने का महिला ने लगाया आरोप।
जिला संवाददाता विनय मिश्र।
देवरिया। मामला लार थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है रविवार को गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा दरवाजे पर लगा हरा पेड़ को तोड़ने व जान माल की धमकी देने का पीड़ित महिला ने लार थाने पर लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया। लार थाना क्षेत्र के जमसडा गांव निवासी रमिता देवी पत्नी राधेश्याम विश्वकर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि हमारे गांव के विरोधियों द्वारा हमारे दरवाजे पर लगा श्री फल के पेड़ को तोड़ दिया मना करने मारने पीटने लगे और जान माल की धमकी दी । महिला का आरोप है कि विरोधी व्यक्ति ने हमारे घर पर न रहने के दौरान इसके पूर्व मेरे छत पर चढ़कर चोरी करता है , जिसमे कई बार पकड़ा भी जा चुका है। रात में दरवाजे पर लगे हरे पेड़ को गांव के विरोधियों ने तोड़ दिया और मना करने पर मारने पीटने लगते है। पीड़ित महिला ने लार पुलिस को तहरीर देकर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
इस सम्बंध में पूछे जाने पर लार थाना प्रभारी कपिल देव चौधरी ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी