आजमगढ़:मारपीट की घटना में दो लोग घायल
Azamgarh: Two people injured in a fight
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव में पोखरे के पास मारपीट की घटना में एक युवक तथा एक वृद्ध घायल हो गए दोनो का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
रौनापार थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव निवासी दीपचंद (71) पुत्र स्व बहती कुमार बुधवार की सुबह लगभग 8.00 बजे गांव के पोखरे के पास जानवर घुमा रहे थे तभी नंदू आकर झाड़ फुक का इलज़ाम लगा कर लाठी से मारने लगा बीच बचाव करने आए पुत्र संजय कुमार (27) को भी मारने लगा जिससे दोनो घायल हो गए घायलों को परिजन जिला अस्पताल ले आए जहां इलाज चल रहा है।