Azamgarh news:मेला देखकर लौट रहे युवक को अज्ञात बाइक ने मारी टक्कर अस्पताल में चल रहा है इलाज

A young man returning from a fair was hit by an unknown bike and is undergoing treatment in the hospital.

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद की बिलरियागंज थाना अंतर्गत सेठारी गांव के पास रविवार को रात 8:30 बजे मेला देखकर घर लौट रहे रामविजय उर्फ चिखुरी उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र सोम्मर को अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दी जिससे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।रामविजय उर्फ़ चिखुरी उम्र 35 वर्ष पुत्र सोम्मर निवासी सेठारी, श्रीनगर सियरहां से मेला देखकर रात में लगभग 8:30 बजे घर लौट रहा था तभी सामने से आ रही अज्ञात बाइक की चपेट में आ गया जिससे सर में गंभीर रूप से चोट आ गयी। बाइक सवार मौके से फरार हो गए।मौके पर राहगीरों द्वारा डायल 108 एंबुलेंस को बुलवाया गया सूचना मिलते ही बिलरियागंज था कर के आरक्षी संदीप जायसवाल और राकेश कुमार वर्मा द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल को एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला चिकित्सालय आजमगढ़ भिजवाया गया। जहां इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर परिजन भी पहुंच गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button