पश्चिम बंगाल में बैठकर जबलपुर के एक व्यापारी के साथ 20 लाख रुपए की ठगी करने वाला जालसाज गिरफ्तार
मध्यप्रदेश पुलिस ने पश्चिम बंगाल में बैठकर जबलपुर के एक व्यापारी के साथ 20 लाख रुपए की ठगी करने वाले जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम गौतम डे है, जिसने की जबलपुर में रहने वाले दयाराम भार्गव के जरिए ठगी की थी। जबलपुर एसपी के निर्देश पर बेलघोरिया चौबीस परगना वेस्ट बंगाल में पतासाजी कर पुलिस ने दबिश देते हुए ठगी करने वाले आरोपी गौतम डे को वेस्ट बंगाल से गिरफ्तार किया।और मंगलवार की देर रात ट्रांजिट रिमांड पर जबलपुर लेकर आई है। आरोपी ने नर्मदा नगर निवासी आदित्य अग्रवाल के साथ ठगी की थी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पीढ़ित आदित्य की सन टफ प्राइवेट लिमि नाम से टप. एंड ग्लास की कंपनी है। गौतम डे ने आदित्य के साथ व्यापार करने की इच्छा जाहिर की और अपनी कंपनी का कैटलॉग उसके व्हाट्सएप पर भेजा । आदित्य आरोपी की जाल में फंस गया और व्यापार करना स्वीकार कर लिया। जिस पर पीढ़ित ने जी के इंटरनेशनल कम्पनी के मालिक गौतम डे से ग्लास वाशिंग मशीन का मौखिक अनुबंध 30 लाख 97 हजार 500 रुपये का किया जिसकी पहली किस्त उसके द्वारा गौतम डे को 13 लाख 44 हजार रुपये अपनी कम्पनी के बैंक खाता से आर.टी.जी. एस के माध्यम से दिनांक 7.12.2021 दिया और पुन, भरोसे में लेकर 6 लाख रुपये गौतम डे के खाता में आर.टी.जी.एस के माध्यम से दिया था। इस प्रकार उसके द्वारा गौतम डे को कुल 19 लाख 44 हजार रुपये व्यापार व्यवसाय हेतु दिया गया, किंतु गौतम डे द्वारा ग्लास वॉशिंग मशीन जबलपुर नहीं भेजी गयी न ही रुपये वापस किये गये है। बरहाल आरोपी जबलपुर पुलिस की गिरफ्त में है जिससे ठगी की पूरी कहानी पूछी जा रही है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट