डीएम व सीडीओ ने फस्ट टाईम वोटरों के साथ खेलकर नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट युवाओ को किया समर्पित स्वीप के अन्तर्गत ‘‘खेलेगा युवा, मतदान करेगा युवा’’ को डीएम व सीडीओ ने बैडमिंटन कोर्ट का शुभारम्भ कर दिया बढ़ावा

25 मई को युवा स्वयं के साथ परिवार व क्षेत्र के मतदाताओं को बूथ पर दिलवायेंगे वोट नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट का शुभारंभ कर युवा मतदाताओं को किया समर्पित

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में 25 मई को शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए प्रतिबद्ध जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह एवं स्वीप प्रभारी/ मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह द्वारा मतदाता जागरूकता के नवाचार के क्रम में ‘‘खेलेगा युवा, मतदान करेगा युवा’’ जिला स्टेडियम मुंशीलाटपुर में नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट युवा मतदाता, फर्स्ट टाइम मतदाता, खिलाड़ी मतदाताओं के साथ बैडमिंटन खेलकर युवाओं को समर्पित किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा युवाओं फस्ट टाईम वोटरों, खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनके साथ बैडमिंटन खेल कर 25 मई को मतदान के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर जनपद के युवा मतदाता ,फर्स्ट टाइम वोटर, खिलाडी मतदाता उपस्थित रहे। जहां जिला निर्वाचन अधिकारी ने फर्स्ट टाइम वोटरों से बैडमिंटन खेलकर व संवाद स्थापित करते हुए यूथ आइकॉन के रूप में उन्हें मतदान हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित किया। उन्होंने युवाओं को जिम्मेदारी सौपी की आप सभी लोग अपने गॉव, कस्बो, मुहौलों के शिक्षित व जागरूक नागरिक है। 25 मई को आप परिवार के सभी मतदाताओं के साथ वोट देने जायेगे। तत्पश्चात् अपने क्षेत्र के अन्य मतदाताओं को भी पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी भदोही शिव प्रकाश यादव ने लगभग 15 फस्ट टाईम वोटरों (युवक/युवतियॉ) दोनो को सम्मानित करते हुए 25 मई को लोकतंत्र के महापर्व में गर्व के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित किया। पहली बार वोटिंग करने जा रहे मौके पर मौजूद युवाओं ने भी उत्साह व उमंग के साथ मत देने की अपनी प्रतिबद्धता जताई।

Related Articles

Back to top button