मौनी अमावस्या पर ठंड पर भारी पड़ा आस्था श्रद्धालुओं की उमडी भीड़।

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

बरहज देवरिया।मौन

अमावस्‍या के अवसर पर बरहज , में गौरा घाट , तुलसी दास घाट, जनानी घाट ,थाना घाट सहित अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं का सरयू में स्नान करने के लिए हजारों की संख्या में जन सैलाब उमड़ पड़ा श्रद्धालु ने सरयू में आस्था की डुबकी लगाई श्रद्धालुओं ने स्नान कर दान पुण्य किया जनपद सहित गैर जनपद के श्रद्धालु बरहज पहुंचे है। तड़के नदी तट स्थित मंदिरों में पूजन आरती के बाद श्रद्धालु ने हर हर महादेव के जयघोष के साथ स्नान के लिए नदी में प्रवेश किया। श्रद्धालुओं के जयघोष से नगर गुंजायमान हो उठा। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने नदी तट और मंदिरों में पूजन अर्चन कर परिवार के मंगल की कामना की। स्नान करने के लिए मंगलवार शाम से ही श्रद्धालुओं का रेला नगर में पहुंचने लगा। श्रद्धालुओं ने रैन बसेरा, धर्मशाला ,स्कूल में रात गुजारी भीड़ इतना काफी हो गया था कि नगर के मार्गों पर चलना कठिन हो गया था लोग जाम से जूझते रहे। पक्के घाट से जल धारा के दूर चले जाने से श्रद्धालुओं खासकर बच्चे और बुजुर्गों को काफी परेशानी उठानी पड़ी है।

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ते इंतजाम किए गए थें एसडीएम अंगद यादव, तहसीलदार अरुण, प्रभारी निरीक्षक राहुल ने ने सुरक्षा की दृष्टिगत घाटों सहित श्रद्धालुओं के आने वाले मार्गों पर नजर बनाए हुए थे, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

एसपी विक्रान्त वीर ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से दोपहर में सभी घाटों का जायजा लिया।

Related Articles

Back to top button