जबलपुर में पारिवारिक विवाद के कारण  भांजे ने मामा-मामी पर प्राणघातक हमला कर गंभीर रूप से किया,मेडिकल कॉलेज रेफर

Due to a family dispute in Jabalpur, nephew attacked his maternal uncle and aunt fatally and severely injured them, referred to medical college

जबलपुर में पारिवारिक विवाद के कारण  भांजे ने अपने दो मामा-मामी पर प्राणघातक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना में चार  लोग घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए पहले पाटन अस्पताल और फिर जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि पाटन थाना के गुरु मोहल्ले में रहने वाले एक ही परिवार के दो पक्षों में बीते कई सालों से विवाद चल रहा था।जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह  घर के बाहर सफाई को लेकर दुर्गा प्रसाद बर्मन का अपने सगे भांजे धर्मेंद्र बर्मन से विवाद हो गया। कुछ ही देर में दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। बीच बचाव में बेनी प्रसाद बर्मन, उनकी पत्नी और बहनोई आए तो धर्मेंद्र ने उन पर भी हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पाटन थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी हैं।पाटन थाना पुलिस के मुताबिक बर्मन समाज में मकान को लेकर बीते पांच सालों से विवाद चला आ रहा हैं। दोनों ही पक्षों पर मामला दर्ज किया गया हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। थाना प्रभारी का कहना है कि बयान में दुर्गा प्रसाद ने बताया कि यह मकान उसने खरीदा है, जबकि उसका भांजा और जीजा उसे पुश्तैनी बताकर कब्जा करना चाहते है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button