आजमगढ़:इंटरमीडिएट अंग्रेजी पेपर देने के लिए जाते समय परीक्षार्थियों का हुआ बायोमेट्रिक चेकिंग
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़:एसआरएस इंटर कॉलेज कादीपुर रौनापार द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट में अंग्रेजी के प्रश्न पत्र की परीक्षा थी, कुल संख्या 600 रही है ।जिसमें 556 परीक्षार्थी भाग लिए।विद्यालय प्रबंधक संजय सिंह केंद्र व्यवस्थापक शिबू प्रसाद ने सभी परीक्षार्थियों के लिए बायोमेट्रिक चेकिंग के बाद ही कक्षा में प्रवेश दिलाया। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए इससे बढ़िया कोई जांच नहीं रही।सभी बच्चों का आधार कार्ड के साथ बायोमेट्रिक से जांच किया गया। विद्यालय के गेट पर दो मशीन लगाई गई थी। जिससे बायोमेट्रिक जांच किया जा रहा था। विद्यालय प्रबंधक ने बताया कि परीक्षा की सुचिता को बनाए रखने के लिए व्यवस्था की गई है। यह हाई स्कूल और इंटरमीडिएट दोनों परीक्षार्थियों के लिए लगाया गया ,की कोई फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा देने ना बैठ जाए।