डीएम के आदेश पर भूमि की हुई पैमाइस, दो पक्षों का विवाद हुआ समाप्त ।

जिला संवाददाता,विनय मिश्र।
देवरिया जनपद के लार क्षेत्र में लंबे समय से चले आ रहे दो पक्षों के भूमि विवाद का प्रशासनिक देखरेख में दोनों पक्षों के सामने गहमा-गहमी के बीच हुई पैमाइश के बाद समाप्त हो गया।
सूत्र के अनुसार।लार थाना क्षेत्र के पिण्डी गांव में प्रभावती देवी पत्नी योगेन्द्र पति त्रिपाठी और ओमप्रकाश वर्मा के बीच भूमि को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। प्रभावती देवी ने जिलाधिकारी देवरिया अखण्ड प्रताप सिंह को भूमि पैमाइश के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था जिस पर जिलाधिकारी देवरिया ने सलेमपुर राजस्व विभाग को आदेश दिया । आदेश मिलते ही सलेमपुर तहसीलदार अलका सिंह राजस्व टीम एवं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को लेकर विवादित भूमि की पैमाइस कराया। घंटो चली पैमाइस के दौरान दोनों पक्षों के बीच बातचीत होती रही। राजस्व विभाग की टीम के पैमाइस से दोनों पक्षों के संतुष्ट होने पर लंबे समय से चले आ रहे दो पक्षों का भूमि विवाद समाप्त हो गया ।



