दिमाग से विच्छपत व्यक्ति लाश निलने से छेत्र में फैली संशनी
Panic spread in the area after the body of a mentally challenged person was found
जबलपुर के मदन महल थाना अंतर्गत कछपुरा ब्रिज के समीप रेलवे क्रॉसिंग के पास एक दिमाग से विछपत व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई जानकारी के अनुसार युवक जगदंबा कॉलोनी का रहने वाला बताया जा रहा है जिसका नाम दिलीप कुमार सेन है जो की सुबह घर से निकला था और रेलवे पर उसकी लाश मिलने की खबर से परिवार जन सख्ते में आ गए और घटना इस्थल पर तुरंत पहुंचे जहां घटना की जानकारी मदनमहल पुलिस को दी।पुलिस द्वारा घटना इस्थल पर पहुंच शव का पंचनामा कर शव को पोर्स्टमाडम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया।
जबलपुर में वाजिद खान की रिपोर्ट