एसडीएम घोसी ने अपने कार्यालय में अधिकारियों के साथ पंचायतचुनाव को लेकर दिया आवश्यक निर्देश।
Ghosi. SDM Ashok Kumar Singh held a meeting with the concerned officials in his office on Wednesday regarding the massive revision program of Panchayat election voters and directed to work according to the instructions received. Said that all BLOs, supervisors should be present in their areas on time. SDM
मऊ।घोसी। एसडीएम अशोककुमारसिंह ने अपने कार्यालय मे सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बुधवार को पंचायतचुनाव निर्वाचकनमावलियो के वृहदपुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बैठक कर प्राप्त निर्देशों के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया। कहा कि सभी बीएलओ, पर्यवेक्षक अपने क्षेत्र में समय से लग जाय।
एसडीएम अशोककुमारसिंह ने कहा कि 18 जुलाई से 15 जनवरी 2026 तक चलने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावो को लेकर बड़राव ,घोसी एवं दोहरीघाट क्षेत्र मेआप सभी को जिलानिर्वाचनअधिकारी के कार्यालय से प्राप्तआवश्यक दिशा निर्देश के अनुसार आवश्यक तैयारी मे कार्य करते हुए सभी 238 बीएलओ एवं 21 पर्यवेक्षकों के कार्यो की पर्यवेक्षण करते हुए समय से समयसारणी के अनुसार पंचायत चुनाव के मतदाता सूची के निर्वाचकनमावलियो के वृहदपुनरीक्षण कार्य को समय से पूरा करने मे पूर्ण सहयोग देते रहे।
18 जुलाई से 15 जनवरी तक चलने वाला मतदाता निर्वाचकनमावलियो के वृहदपुनरीक्षण कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है। इसमें घोसी तहसील क्षेत्र के तीनों विकास खंडों में पड़ने वाले गाँवों के मतदातासूची का वृहदपुनरीक्षण में लगे सभी सम्बन्धित कर्मचारी मन लगा कर समय से कार्य पुरा करे। सभी बीएलओ घर घर जाकर 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पुरा करने वालों के सम्बन्धित फार्म भर कर तथा आनलाइन फार्म भरने वालों का सत्यापन कर उनका नाम कार्यालय को देगे।आनलाइन करने की अवधि 23 सितंबर से 29 सितंबर रहेगी। बैठक मे बीडीओ बड़राव अरुण कुमारवर्मा, ब्लाकघोसी से शैलेश प्रकाश, ब्लाकदोहरीघाट से विकास शुक्ला, बीईओबड़राव सियाराम चौरसिया, बीईओघोसी प्रतिनिधि ओमप्रकाशचौहान, बीईओदोहरीघाट के प्रतिनिधि फैसलअंसारी, एडीओ दोहरीघाट रमेशचंद्र, वीआरसी मुलायमयादव, स्टोनो विपिनकुमार आदि उपस्थित रहे।