Deoria news:बजती रही घंटी जलता रहा धू धू कर बिजली का तार

Deoria news:देवरिया न्यूज़,देवरिया समाचार,देवरिया ब्रेकिंग न्यूज़,देवरिया ताजा समाचार, देवरिया बड़ी खबर,देवरिया, देश, दुनिया,उत्तर प्रदेश,भारतीय समाचार, लोकल समाचार, लोकल, deoria, deoria news, deoria in hindi news, deoria Hindi news, local news, devriya local news, deoria today news,

देवरिया।शुक्रवार की दोपहर आजाद नगर दक्षिणी में बड़ी मस्जिद के पास उसे समय भगदड़ मच गया जब विद्युत पोल पर लगा इंसुलेटेड केवल धू -धू कर जलने लगा किसी तरह से, राहगीरों ने अपनी जान भाग कर बचाए स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता को देने की कोशिश की लोगों के अनुसार 22 से 25 बार लोगों ने कॉल किया उसके बाद अधिकारियों का फोन नहीं उठा। स्थानीय लोगों द्वारा देवरिया अधीक्षण अभियंता से बात करने पर विद्युत कनेक्शन काटा गया।
नयाब हुसैन, मिथुन जयसवाल, आशुतोष मोदनवाल,सावीर अलि, डब्ल्यू सोनकर, महेश मोदनवाल का कहना है बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कभी भी नगर की पेट्रोलिंग नहीं करते हैं और ना ही कभी किसी का फोन उठाते नगर के अधिकांश जगहों पर तार का मकड़जाल बना हुआ है प्रतिदिन कहीं ना कहीं इस तरह की समस्या बनी रहती है विद्युत विभाग की लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button