Deoria news:हर्ष उल्लास के बीच किया गया गणेश प्रतिमा का विसर्जन
Deoria:Ganesh idol was immersed amidst joy and gaiety
बरहज/देवरिया।नगर पालिका परिषद गौरा बरहज में नगर पालिका परिषद में स्थापित श्री गणेश भगवान की मूर्ति का पूजन हवन नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम सुंदर जायसवाल द्वारा किया गया। तत्पश्चात नगर पालिका से शोभायात्रा निकालकर सरयू तट, पहुंचकर भगवान गणेश की प्रतिमा को सरयू नदी में विसर्जित किया गया शोभा यात्रा में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल ,अधिशासी अधिकारी श्रीमती निरुपमा प्रताप, अवर अभियंता श्री अवनीश राय, प्रधान लिपिक मनोज गुप्ता, निर्माण लिपिक, लेखाकार, एसबीएम लिपिक, डिमांड लिपि वह समस्त नियमित एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारी गणेश प्रतिमा विसर्जन में भाग लिया।