विद्युत प्रतिघात से मां बेटी की हुई मौत।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र।
देवरिया जनपद के अंतर्गत रुद्रपुर यह आजाद नगर वार्ड में घर में रखे हुए फ्रिज से सामान निकालने गई मां बेटी की करंट लगने से मौत हो गई। लोगों का कहना है कि आजाद नगर रुद्रपुर निवासिनी शायदा पत्नी इश्तहार उर्फ भंडारी अपने मकान में पत्नी और बेटा बेटी सहित रह रहे हैं सायदा की बेटी अफसाना जो सोनू की पत्नी थी दोपहर में अफसाना फ्रिज से सामान निकालने गई अफसाना ने जैसे ही फ्रिज खोली वैसे ही उसे फ्रिज में उतरे करंट में अपनी चपेट में ले लिया मां सायदा ने जैसे ही बेटी अफसाना को बचाने का प्रयास किया वैसे ही वह भी करंट की जग में आ गई यह देखकर अफसाना का बेटा गोलू जब दोनों को बचाने का प्रयास किया तो उसे भी करंट लग गया करंट का झटका हल्का था इसलिए गोलू ने बाहर आकर आसपास के लोगों से मां बेटी को बचाने की अपील करने लगा लोगों द्वारा तुरंत फ्रिज की बिजली काटी गई घायल गोलू सहित सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने सयदा और अफसाना को मृतक घोषित कर दिया वहीं घायल गोलू का उपचार जारी है।