जबलपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Jabalpur police got big success, two accused arrested with illegal ganja

जबलपुर में मादक पदार्थों की तस्करी में लगाम लगाने जबलपुर पुलिस लगातार मुहिम चला रही है। इसी कड़ी में गढ़ा थाना अंतर्गत गंज3 की एक बड़ी खेप के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए है। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए थाना प्रभारी गढ़ा नीलेश दोहरे ने बताया कि विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि एक लड़का जिसके घुंघराले बाल है सफेद रंग की शटर् पहने हुये काले रंग के बैग में शराब रखे हुये शैलपणर् गाडर्न रोड देवताल में खडा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का लड़का दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम अनुराग ठाकुर उम्र 20 वषर् निवासी रामपुर माण्डवा गोरखपुर बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर बैग के अंदर अवैध मादक पदाथर् गंाजा रखा मिला एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानों के तहत कायर्वाही करते हुये  तौल करने पर 3 किलो 808 ग्राम गंाजा कीमती  लगभग 75 हजार रूपये का होना पाया गया।

वहीं एक अन्य मामले में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना पर  मदनमहल दरगाह के पास दबिश दी जहाॅ मुखबिर के बताये हुलिये का लड़का खडा  दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम सोनू ंिसंह राजपूत उम्र 23 वषर् निवासी एलआईजी 1142 परसवाडा भूकम्प कालोनी धनवंतरीनगर बताया  जो तलाशी लेने पर  ट्राली बैग  में पीले एंव गुलाबी रंग के पैकेट में प्लास्टिक के थेले में अवैध मादक पदाथर् गंाजा रखा मिला एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानों के तहत कायर्वाही करते हुये  तौल करने पर 3 किलो 960 ग्राम कीमती लगभग 80 हजार रूपये होना पाया गया ।दोनों आरोपियो से 7 किलो 768 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 55 हजार रूपये का जप्त करते हुये दोनों  आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कायर्वाही की गई।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button