श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ। 

 

 

जिला संवाददाता, विनय मिश्र।

देवरिया। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह यज्ञ का आयोजन मदिरा पाली खास रणछोर कुटी देवरिया में कलश यात्रा के साथ यज्ञ का शुभारंभ हुआ कथा व्यास आचार्य केशव तिवारी ने कथा के प्रथम दिवस पर श्रीमद् भागवत के आध्यात्मिक ज्ञान की चर्चा करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत भगवान का वांग्मय स्वरूप है भागवत में भगवान विराजते हैं ।जीव को अपने कल्याण के लिए लोक कल्याण के लिए समाज कल्याण के लिए श्री मद भागवत की कथा का रसपान करना चाहिए। भागवत कथा श्रवण मात्र से मनुष्य को चारों फलों की प्राप्ति हो जाती है धर्म अर्थ काम मोक्ष । चर्चा को आगे बढ़ते हुए उन्होंने बताया कि जब राजा परीक्षित को यह पता चल गया कि आज के सातवें दिन सर्प के काटने से मेरी मौत हो जाएगी तो उन्होंने अपने जीवन में कल्याण की कामना से श्रीमद् भागवत कथा सुनी और राजा परीक्षित का लोक परलोक दोनों बन गए। श्रीमद् भागवत कथा या ज्ञान यज्ञ के मुख्य यजमान गजाधर पांडे सैकड़ो लोगों के साथ कलश शोभा यात्रा के साथ तथा स्थल पर कलश स्थापित विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मित्रों के बीच किया।

Related Articles

Back to top button