Deoria news:युवा जोश फाउंडेशन का विद्युत अधिशासी अभियंता बरहज से मिला प्रतिनिधिमंडल

A delegation from the Yuva Josh Foundation met with the Executive Engineer, Electricity, Barhaj.

बरहज/ देवरिया।युवा जोश फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को बरहज विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता (एक्स-ईएन) से मुलाकात कर क्षेत्र की विद्युत समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि आम नागरिकों को विद्युत आपूर्ति में आ रही दिक्कतों को लेकर लोग परेशान हैं। अधिशासी अभियंता ने समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया, संगठन के संस्थापक अमित पांडेय ने बताया कि ज्ञान छपरा गांव में तार टूट रहे हैं, जिस पर गंभीर चर्चा की गई। वहीं संगठन के संयोजक फैयाज अंसारी ने कहा कि मगहरा गांव की स्थिति भी चिंताजनक है, यहां पर पोल गिरने के कगार पर हैं और तार जर्जर हो चुके हैं, जिन्हें तत्काल दुरुस्त कराना आवश्यक है।इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल की ओर से अधिशासी अभियंता को सम्मानित भी किया गया।प्रतिनिधि मंडल में अमित पाण्डेय, राजेश कुमार गौतम, अर्जुन दुबे, निखिल यादव, फैयाज अंसारी, विकास सिंह सहित फाउंडेशन के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button