स्वच्छता पखवारा कार्य क्रम सम्पन
विनय मिश्र जिला संवाददाता
देवरिया।
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरपुरा जगीरहा के प्रांगण में नेहरू युवा केन्द्र गोपालगंज के तत्वावधान में स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता पखवारा कार्य क्रम सम्पन्न हुआ।
वताया जाता है कि भारत सरकार युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में संचालित नेहरू युवा केन्द्र गोपालगंज द्वारा स्वच्छता पखवारा के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में गुरुकुल स्टडी प्वाइंट के निदेशक विकास दूवे ने कार्य क्रम के उद्देश्य के संबंध मे महत्व पूर्ण प्रकाश डाला।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता शशि दूवे ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता आवश्यक करार दिया।
स्वच्छता पखवारा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम को सर्वश्री सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण महतो, स्वच्छता पर्यवेक्षक अमरपुरा रामवावू मिश्र सहित दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित करते हुए मानव जीवन को सफल बनाने केलिए स्वच्छता को आवश्यक करार दिया।
कार्य क्रम को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता शारदानंद तिवारी जिला वाल संरक्षण इकाई गोपालगंज ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित स्वच्छता परियोजनाओं एवं मानव ब्यवहार तथा स्वच्छता को ब्ववहारिक जीवन में आत्मसात करने को सुझाया।
कार्यक्रम के तहत प्रतिभागियों को टी शर्ट वितरित किया गया तथा प्रतिभागियों द्वारा सफाई कार्य कर स्वच्छता के प्रति सार्थक संदेश दिया गया है।
कार्यक्रम का संयोजन मंगल पांडे युवा मंडल सलेहपुर प्रखंड सिधवलिया जिला गोपालगंज द्वारा किया गया।