भदोही:गौ-तस्करी में लिप्त इनामिया वाहन स्वामी किए गए गिरफ्तार

थाना गोपीगंज व औराई की अलग-अलग टीमों ने गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में भेजा जेल

भदोही। जनपद के थाना गोपीगंज व औराई की अलग-अलग पुलिस टीमों ने सोमवार को 25-25 हजार रुपए के पुरस्कार घोषित गौ तस्करी में लिप्त 2 वाहन स्वामी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को गिरफतार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
थाना गोपीगंज पुलिस द्वारा 14 जून 2023 को पिकअप वाहन में क्रूरतापूर्वक वध के लिए ले जाए जा रहे 7 राशि गोवंश के साथ गौ-तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गौ तस्करी में शामिल वाहन स्वामी लगातार फरार व वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी द्वारा 25 हजार रुपए का
पुरस्कार घोषित किया गया। पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज पुलिस ने गौ-तस्करी के अभियोग धारा-3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशुक्रुरता अधिनियम के वांछित व 25 हजार रुपए पुरस्कार घोषित गौ-तस्करी में लिप्त वाहन स्वामी गोविंद सिंह पुत्र स्व.सूर्यनारायण सिंह निवासी दरौली थाना दुर्गावती जनपद भभुआ कैमूर बिहार को रेलवे स्टेशन ज्ञानपुर रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। थाना औराई पुलिस टीम द्वारा ट्रक वाहन में क्रूरतापूर्वक वध के लिए ले जाए जा रहे 18 राशि गोवंश के साथ गौ-तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गौ तस्करी में शामिल वाहन स्वामी लगातार फरार व वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया। थाना औराई पुलिस टीम द्वारा गौ-तस्करी के अभियोग धारा-3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशुक्रुरता अधिनियम व 3(1) गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित व 25 हजार रुपए पुरस्कार घोषित गौ-तस्करी में लिप्त वाहन स्वामी धनंजय सिंह पुत्र महंत सिंह निवासी सिकरौल थाना रामपुर जनपद बक्सर बिहार को राष्ट्रीय राजमार्ग ग्राम नटवा के सामने से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज संतोष श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक अजय कुमार तिवारी, हेड कांस्टेबल शेषनाथ राय, फुजैल अहमद, अखिलेश दूबे थाना गोपीगंज, प्रभारी निरीक्षक औराई सच्चिदानंद पांडेय, उपनिरीक्षक शितलू राम, हेड कांस्टेबल बनारसी यादव, कांस्टेबल कमलेश पाल, कैलाश प्रजापति व अवधेश कुमार थाना औराई शामिल रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button