नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल से पैरोल पर 12 बंदी वर्षों से फरार,पुलिस कर रही कुख्यात फरार कैदियों की तलाश
Netaji Subhash Chandra Bose absconded from Central Jail on parole for 12 years, police is searching for notorious absconding prisoners

जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल में आजीवन सजा काट रहे बंदियों को पैरोल सुविधा दी गई है।जिसमे 1 साल में करीब 350 बंदियों को पैरोल पर छोड़ा जाता है।जिसमे कुछ दिनों की पैरोल के बाद बंदी वापस जेल में दाखिल हो जाते है।वही इन कैदियों में ऐसे भी कैदी है जो पैरोल का फायदा उठाकर फरार हो जाते है।वही नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल से लगभग 14 कैदी वर्षों से पैरोल के दौरान फरार हो गए।जिसमे पुलिस ने 2 कैदियों को गिरफ्तार कर पुनः जेल निरुद्ध किया।वही अभी भी करीब 12 ऐसे कुख्यात कैदी है जिन्होंने पैरोल का लाभ मिलने के बाद जेल प्रशासन और पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। उप जेलर मदन कमलेश ने जिसको लेकर जेल प्रशासन के पत्र के बाद पुलिस उन फरार कैदियों की लगातार तलाश में जुटी हुई है।हालांकि कुख्यात कैदी वर्षों से पुलिस गिरफ्त से दूर है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



