अवैध अतिक्रमण कार्यों पर प्रशासन का चला बुलडोजर

Administration runs bulldozer on Awadh encroachment works

जबलपुर: छावनी क्षेत्र के लिए नासूर बन चुके अतिक्रमणों से मुक्ति दिलाने कैंट बोर्ड का बुलडोज़र अवैध कब्जो पर लगातार कहर बरपा रहा है,ये पहला मौका है जब कैंट बोर्ड प्रशासन कब्जे धारियों के खिलाफ एक्शन प्लान बनाकर कार्यवाई करने सड़को पर उतरा है,ताकि दोबारा अतिक्रमणकारी कब्ज़ा न कर सके,इसी सिलसिले में कैंट बोर्ड के अमले ने छावनी इलाके के नर्मदा रोड और भैंसासुर मार्ग में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई की,जिसके तहत कैंट बोर्ड प्रशासन ने अतिक्रमणकारियो के खिलाफ कार्यवाई करते हुए सड़को के किनारे और नालियो के ऊपर सालो से जमे अवैध कब्जो पर बुलडोजर चला कर सड़को और नालियो को कब्ज़ा मुक्त कराया,वही कैंट बोर्ड के अतिक्रमण दस्ते को देख दुकानदारों ने इस कार्यवाई का विरोध भी किया,लेकिन बावजूद उसके कैंट बोर्ड के बुल्डोजर कब्जो को हटाते रहे,कैंट बोर्ड के अधिकारियो का कहना था,डेढ़ साल पहले ही करीब 50 अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर कार्यवाई के लिए बता दिया गया था,लेकिन उसके बाद भी लोगो ने जब अतिक्रमण नही हटाया,तो उसे हटाने की कार्यवाई की गई है,

वहीं फुटपाथ पर दुकान लगाकर व्यवसाय करने वाले लोगों का आरोप है कि केंट बोर्ड की तरफ से उन्हें किसी भी तरह का नोटिस नहीं दिया गया है जिसके कारण उनको काफ़ी परेशानी उठानी पड़ रही है। उनका कहना है वो पीढ़ियों से दुकान लगा रहे है,जिसके एवज में कैंट बोर्ड को शुल्क भी देते थे,लेकिन अब अचानक से उनको बेदखल किया जा रहा है जो अनुचित है,ऐसे में उनके सामने परिवार के भरण पोषण की समस्या आन ख़डी हुई है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button