नगर पालिका अध्यक्ष का नगर भ्रमण। 

 

 

जिला संवाददाता, विनय मिश्र।

बरहज नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अपने नगर के सभी वार्डों में घूम-घूम कर जन समस्याओं का निरीक्षण कर रही है और जन समस्याओं का समाधान करने के लिए साथ चल रहे अधिकारियों को निर्देशित कर रही हैं नगर भ्रमण के दौरान आज शक्ति कॉलोनी वार्ड मध्य में जल जमाव की समस्या को निकट से देखा शक्ति कॉलोनी मध्य वार्ड में पहुंचते ही वार्ड के महिला पुरुषों ने नगर पालिका अध्यक्ष के सामने जल जमाव की समस्या को रखा जिसको उन्होंने तुरंत नगर पालिका के कर्मचारियों को आदेशित करते हुए पानी निकलवाने की बात कही शक्ति कॉलोनी मध्य में गौरीशंकर कुशवाहा के दुकान से उमाशंकर जायसवाल रामविलास जायसवाल मैनेजर चौहान के मकान को होते हुए न्यू कोचिंग पंजाब नेशनल बैंक तक सीसी रोड बनवाने के कार्य करने हेतु अवर अभियंता को आगमन प्रस्तुत करने के लिए मौके आदेशित किया और कहा कि अति शीघ्र ही शक्ति नगर कॉलोनी में सीसी रोड का कार्य शुरू कर दिया जाएगा नगर भ्रमण के दौरान समाजसेवी श्याम सुंदर जायसवाल नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी निरुपमा एवं नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे नगर अध्यक्ष ने कहा कि नगर के 25 वार्डों में जहां भी नाली पानी सड़क की समस्या होगी उसका निदान किया जाएगा कहीं से नगर के लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं आने दीया जाएगा बरहज नगर का मान सम्मान एवं स्वच्छ बरहज सुंदर बरहज बनाए रखना हम सभी का उत्तरदायित्व है ।

‌ ‌‌

Related Articles

Back to top button