Jaunpur news:माताओं बहनों भाइयों को दिल से धन्यवाद -ममता वर्मा
रिपोर्ट:शमीम
मड़ियाहूं, जौनपुर स्थानीय नगर के वार्ड नंबर 12 नगर पंचायत की निर्दल सदस्य,मिश्राना वार्ड की श्रीमती ममता वर्मा नव निर्वाचित सदस्य पत्नी नितेश शेठ नामित सदस्य (उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा) सभी वार्ड के देवतूल जनता एवं माताओं बहनों भाइयों को दिल से इस प्रचण्ड बहुमत जीत के लिए धन्यवाद देती हूं।इस बार मिश्राना वार्ड का विकास जरूर होगा और स्वच्छ एवं सुंदर होगा हमारी पहली प्राथमिकता यही रहेगी इंटरलॉकिंग पानी साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा,सर्वप्रथम मिश्राना वार्ड का नाम आना चाहिए यही मेरा लक्ष्य हैं,इसी आशा और विश्वास के साथ आप लोग मेरा सहयोग करें ताकि मेरा वार्ड नंबर 12 साफ रहेगा सुंदर रहेगा तो सब का घर स्वच्छ एवं सुंदर रहेगा बीमारी दूर होगी और खुशियां सबके घर आएंगे यही हमारा लक्ष्य है ।