इंडिया कार्पेट एक्सपो का केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने किया शुभारंभ
फेयर का उद्घाटन कर उन्होंने लगाएं गए स्टालों का किया अवलोकन फेयर स्थल पर ही केंद्रीय मंत्री ने कालीन निर्यातकों को किया संबोधित
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) द्वारा आयोजित 47वें चार दिवसीय इंडिया कार्पेट एक्सपो-2024 का मंगलवार को केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरीराज सिंह ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। श्री सिंह ने केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री पवित्रा मार्गरिटा, सूबे के वस्त्र मंत्री राकेश सचान व सीईपीसी के चेयरमैन कुलदीप राज वाटल के साथ फेयर में लगे स्टालों का का अवलोकन किया। उन्होंने कालीनों को देखकर बुनकरों के अद्भुत कारीगरी की सराहना की।
केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा कि टेक्सटाइल्स सेक्टर में रोजगार का अवसर है। अभी तक इस सेक्टर में 4500 हजार करोड़ लोग रोजगार से लगे हुए हैं। हमने तय किया है कि वर्ष 2030 तक इस सेक्टर में 6000 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे। अभी हम टेक्सटाइल्स सेक्टर में सालाना निर्यात 170 मिलियन डॉलर कर रहे हैं। इसमें कार्पेट भी शामिल हैं। वर्ष 2030 तक इस निर्यात को 300 मिलियन डॉलर करने का लक्ष्य है। इसमें सिर्फ टेक्सटाइल्स ही नहीं बल्कि कार्पेट भी शामिल होगा। उन्होंने कहा कि टर्की भारतीय कालीनों के डिजाइन की चोरी कर आधे हाथ से तो आधे मशीन से कालीन का निर्माण करा करा। अब हमें भी टेक्नोलॉजी का साथ लेना होगा। टेक्नोलॉजी का सहारा ले राज्य व केंद्र सरकार सहयोग करेगी। भदोही पूरी दुनिया में कार्पेट सिटी के नाम से जाना जाता है। ऐसे डिजाइन बनाए कि टर्की बाजार से गायब हो जाएं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में ऐसी योजना है कि यहां पर एक स्पिनिंग मिल्स बनें। नहीं तो रा-मैटेरियल हब जरुर ही बने। ताकि निर्यातकों को इसका लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि भदोही में कालीन उद्योग से जुड़े लोगों के लिए एक हास्पिटल बनाया जाएगा। इसके लिए डीएम भदोही से उन्होंने जमीन तलाशने को कहा।
केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री पवित्रा मार्गरिटा ने कहा कि
केंद्र व राज्य सरकार कालीन उद्योग के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से गंभीर है। उद्योग के समक्ष जो भी समस्याएं हैं। उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उद्योग के विकास के लिए काम कर रहे हैं। वहीं प्रदेश सरकार के सुक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व सीईपीसी के सीओए सदस्यों ने मंत्री के सामने उद्योग से जुड़ी कुछ समस्याएं और मांगे रखी गई।
इस मौके पर सांसद डॉ.विनोद कुमार बिंद, पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, विधायक दीनानाथ भास्कर, विपुल दुबे, एमएसएमई के प्रमुख सचिव आलोक कुमार, डीएम विशाल सिंह, सीईपीसी सीओए सदस्य मो.वासिफ अंसारी, संजय गुप्ता, असलम महबूब, इम्तियाज अहमद, महावीर प्रसाद शर्मा, सूर्यमणि तिवारी, अनिल सिंह, रोहित गुप्ता, रवि पाटोदिया, पीयूष बरनवाल व एकमाध्यक्ष मो.रजा खां आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।