Azamgarh news:तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो को रौंदा हालत गंभीर ट्रामा सेंटर रेफर
Azamgarh:High speed Scorpio ran over two people, condition critical, referred to trauma center
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज (आजमगढ़) देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गोसाईगंज बाजार में रविवार को दिन में लगभग 11 बजकर 30 मिनट पर देवगांव ज्यूली मार्ग पर एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो रोड पर खड़ी आकांक्षा मिनरल वाटर की गाड़ी और उसके मालिक ,कर्मचारी को रौंदते हुए चक्की की दुकान में जा घुसी जिसमे दो लोग गंभीररूप से घायल हो गए! स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना डायल 112, 108 ,पर दी मौके पर पहुंची पुलिस एवं एंबुलेंस की मदद से घायलों को संयुक्त सौ शैय्या चिकित्सालय लालगंज लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया ,बता दें कि गोसाईगंज बाजार निवासी एक व्यक्ति द्वारा स्कॉर्पियो चलाना सीख रहा था अचानक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होने से रोड पर खड़ी मिनिरल वाटर की मैजिक मे टक्कर मार दिया जिसमे गणेश कश्यप उम्र 32 वर्ष रामचंद्र निवासी श्रीकान्तपुर, दिवेश राय उर्फ पिंटू उम्र 46 वर्ष पुत्र स्वर्गीय चंदप्रकाश राय निवासी बहादुरपुर देवगांव गंभीर रूप से घायल हो गए, गंभीर रूप से घायल गणेश कश्यप को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है जबकि दिवेश राय का इलाज लालगंज के एक निजी अस्पताल में चल रहा है वही इस मामले में देवगांव पुलिस ने बताया कि स्कार्पियो चालक गाड़ी छोड़कर फरार है,स्कार्पियो कब्जे में ले ली गई है पीड़ित पक्ष से तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी ।